सीतापुर, दिसम्बर 18 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य में गुरुवार को रेलवे क्रासिंग पार करते समय कक्षा 11 की छात्रा सिद्या की ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल भेजवाया। जहां छात्रा का इलाज चल रहा है। भट्ठापुरवा निवासी अंबिका प्रसाद की बेटी सिद्या कक्षा 11 वीं की छात्रा है। गुरुवार सुबह वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। वह नैमिषारण्य स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो फाटक बंद था। पुलिस के मुताबिक फाटक पर साइकिल रोक कर वह उतर गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद वह बाथरूम जाने के लिए आगे बढ़ी तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा के दोनों पैर कट गए। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजवाया। जहां ड...