आगरा, मई 29 -- पटियाली रेलवे स्टेशन पर लाइन के दोहरीकरण के लिए अन्य मजदूरों के साथ कर रहे छत्तीसगढ़ के एक श्रमिक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि कासगंज कानपुर रेलमार्ग पर पटियाली स्टेशन पर लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में बिहार के मजदूर भी मजदूरी कर रहे हैं। घटना मंगलवार की शाम करीब सात बजे की है। पुलिस को नगला काजी के समीप एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षी...