हापुड़, अप्रैल 26 -- कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर दिल्ली रेलवे फाटक के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल के पास से एक सुसाइट नोट मिला है। जिसमें उसने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। यह भी लिखा है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह को मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली हम सफर एक्सप्रेस की चपेट में आकर दिल्ली फाटक के पास एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अ...