अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई हाथरस की किशोरी की बुधवार को मौत हो गई। दो दिन पहले उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी खुशी (15) पुत्री योगेश निजी कालेज से कक्षा आठवीं की पढ़ाई कर रही थी। परिवार में पांच बहन भाइयों में सबसे छोटी थी। परिजनों के अनुसार बीते आठ दिसंबर को वह घर से परीक्षा देने गई थी। तभी ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को उपचार के दौरान खुशी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम को परिजन शव को हाथरस लेकर चले गए। ...