संभल, मई 28 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के चन्दौसी- मुरादाबाद रेल मार्ग पर सोमवार की शाम कुआंखेड़ा व जरगांव की बीच 50 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां देर रात महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी भानु प्रताप मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। सोमवार की शाम 4 बजे उसकी पत्नी प्रेमवती 50 वर्ष अपने पशुओं के चारा लेने घर से निकली थी। जब प्रेमवती करीब छह बजे मुरादाबाद-चन्दौसी रेल मार्ग स्थित कुआं खेड़ा-जरगांव रेलवे स्टेशन के मध्य पोल संख्या 11/12 के पास पहुंची तो मुरादाबाद की ओर जा रही बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन की ...