पलामू, जुलाई 30 -- मेदिनीनगर। सदर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अनिल सिंह की मौत हो गई है। कौड़िया गांव निवासी अनिल सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार के दोपहर बाद अनिल सिंह, लहसुनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजन व पुलिस को दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...