मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- नईमंडी कोतवाली क्षेत्र में सरवट फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर कपड़ा व्यापारी की मौत हो गयी। हादसे से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोपहर बाद व्यापारी के शव का गमगीन माहौल में अतिम संस्कार कर दिया गया। मोहल्ला गांधी कालोनी निवासी अमन ग्रोवर शहर के झांसी रानी चौक पर कपड़े की दुकान है। गुरुवार सुबह कपड़ा व्यापारी अपने साथी से मिलने के लिए घर से निकला था। गुरुवार सुबह लगभग साढे 9 बजे वह अपनी बाइक खड़ी कर रेलवे लाइन पार कर रहा था। अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे की उसकी मौके पर मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से उसके परिवार में कोहराम मचा हुूआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...