गुमला, जून 7 -- कामडारा, प्रतिनिधि। हटिया-झारसुगुड़ा रेलखंड पर पोकला व बकसपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार दोपहर हुए हादसे में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। घटना अरहरा सीमाना क्षेत्र के कारो नदी पुल के पास की है। राउरकेला से रांची जा रही एक ट्रेन की चपेट में गाय-बैलों का झुंड आ गया। हादसा दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच हुआ। सभी मवेशी अरहरा बाजार टोली क्षेत्र के थे। अचानक मवेशियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर दौड़ गया और उसी समय ट्रेन गुजर रही थी। हादसे में कई मवेशी घायल भी हुए। घटना स्थल रेलवे पुल और ट्रैक के आसपास मृत पशुओं के शव बिखरे पड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...