सासाराम, जुलाई 1 -- डेहरी, एक संवाददाता। डीडीयू-गया रेलखंड पर डेहरी के समीप ट्रेन से गिरे हुए एक यात्री को आरपीएफ की टीम ने अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक शोभनाथ राम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डीएफसीसी लाइन के किलोमीटर संख्या 04/37-39 के बीच रेल लाइन के दक्षिण दिशा में घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर उक्त सहायक उप निरीक्षक मौके पर पहुंचने पर पाया कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 18 वर्ष घायल अवस्था में लाइन के किनारे झाड़ियां में पड़ा है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर अस्पताल में इलाज हेतु ले जाने के लिए रेल लाइन से बाहर ला रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...