बाराबंकी, नवम्बर 8 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में छोटी लाइन रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार की शाम की ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। नगर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ला निवासी दीपक कश्यप (21) गुरुवार की शाम छोटी लाइन रेलवे क्रासिंग के मौजूद था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिसमें वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...