मथुरा, अक्टूबर 24 -- जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 40 वर्षीय व्यक्ति के घायल पड़े होने की सूचना शुक्रवार की सुबह डिप्टी एसएस कामर्शियल आरसी मीणा द्वारा आरपीएफ थाने को दी गई। आरपीएफ के सिपाही प्रवीण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर रेलवे चिकित्सक डा. रिषभ ने घायल व्यक्ति को चेक किया। युवक के बांये पैर के अंगूठे में गंभीर चोट थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आरपीएफ के सिपाही प्रवीण सिंह ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल ने अपना नाम मोहम्मद अहमद पुत्र रहमान निवासी कंकाली मथुरा बताया। घायल ने कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरपीएफ के सिपाही की सूचना के बाद जीआरपी थाने के उप निरीक्षक सोनू शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी भिजवाया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक या...