गंगापार, अगस्त 23 -- घूरपुर के बसवार में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से बाइस भेड़ और पांच बकरियों की मौत हो गई थी। इन पशुओं को बचाने की कोशिश में भेंड़पालक देव नारायण पाल की भी मृत्यु हो गई थी। शनिवार को शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धामू पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। संगठन ने परिवार को बारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दिया। संगठन के लोगों ने राजस्व कर्मचारियों से संपर्क कर परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...