गंगापार, मई 14 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। घर से साइकिल लेकर बैंक के लिए निकले बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर शव के कई टुकड़े हो गए जिसे पुलिस ने जमाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरे दिन घरवालों ने उसकी शिनाख्त की। मऊआइमा के लोकापुर विसहनी में मंगलवार देर रात एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह वृद्ध की शिनाख्त 62 वर्षीय राधेश्याम निवासी चकश्याम पूरे हिंछा के रूप में हुई। उसके तीन पुत्र हैं जिसमें गुड्डू, प्रवीण, प्रदीप कुमार हैं। राधेश्याम ग्राम बागी में ईंट भट्ठे पर काम करता था। उसकी पत्नी की बहुत पहले मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि राधेश्याम साइकिल लेकर मंगलवार को घर से यह कह कर गए कि वह सोरांव बैंक जा रहा है। उस के बाद से राधेश्याम का कुछ पता नहीं चला। बुधवार को...