फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के कटोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत होने के 24 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताते चलें कि मंगलवार की अल सुबह कटोरा भाडरी गांव के मध्य रन ओवर होने से दो युवकों की मौत हो गई थी। ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस को शव की तलाशी में कानुपर रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड की पर्ची मिली। पुलिस ने कानपुर पुलिस से संपर्क कर शव की शिनाख्त का अनुरोध किया है। लेकिन वाहन स्टैंड बड़ा होने के कारण शिनाख्त होने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल पुलिस को कानपुर पुलिस के जवाब का इंतजार हैं। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है...