भदोही, मई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के परानापुर गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आई एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बताया जाता है कि औराई थाना क्षेत्र के ही जाठी गांव निवासी 60 वर्षीय कलावती देवी सुबह बेटी के घर जाने के लिए निकली थी। परानापुर गांव में ही बेटी की शादी हुई है। जैसे ही वह रेलवे ट्रैक पर पहुंची चौरी-चौरा एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना स्थल पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गई। ट्रेन गुजरते ही सुबह शौच को निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी को खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस बीच इसकी सूचना और...