कौशाम्बी, मई 6 -- चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव में सोमवार की देर शाम रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आई वृद्धा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एयरपोर्ट थाने के पीपल गांव निवासी गुड्डू ने बताया कि उसकी मां सुखवंती देवी (64) पत्नी राजराम सोमवार शाम आटो से रिश्तेदारी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव गई थी। देर शाम वह ऑटो से उतर कर पैदल ही रेलवे लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रेन की टक्कर से वह छिटक कर किनारे गिर पड़ी। हादसे में उसका दोनों पैर मुड़ कर बुरी तरह टूट गया। अंदरूनी चोट से वह तड़प रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर...