मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे महिला का घुटने तक पैर कट गया। महिला मझोला क्षेत्र में चाऊ की बस्ती की रहने वाली है। जीआरपी घटना की जानकारी कर रहीं हैं। महिला की टांग कटने की घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। रेलवे स्टेशन के रामपुर साइड की ओर वाशिंग लाइन के पास चाऊ की बस्ती की रहने वाली महिला सुधा शर्मा रेलवे लाइन क्रास कर रहीं थीं। इस दौरान रामपुर की तरफ से प्रयागराज एक्सप्रेस -14229 आ गुजरी। ट्रेन की रफ्तार होने से महिला ट्रेन की झपट में आने से खुद को नहीं बचा सकीं।एक पैर ट्रेन के नीचे आने से महिला खुद को बचा नहीं आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत स्थिर है। मुरादाबाद में जीआरपी के एसएसआईं सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना के ...