भदोही, अक्टूबर 30 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ रेलवे फाटक के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। पीड़ित परिजनों का बिलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। बताया जाता है कि ऊंज थाना क्षेत्र के रामकिशुनपुर गांव निवासी 57 वर्षीय कौशल्या देवी पत्नी स्व. सियाराम यादव कलिंजरा रेलवे फाटक के पास घुम रही थी। इस बीच पवन एक्सप्रेस की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। ट्रेन से महिला कटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखती ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना ऊंज पुलिस को दे दी। मामला संज्ञान में आते ही स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ...