बलिया, अगस्त 26 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। दादर से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंजन रविवार की देर शाम फेल हो गया। इसके चलते इंदारा-भटनी रेलखंड पर घंटो रेल परिचालन बाधित रहा। अलग-अलग स्टेशनों पर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से चार घंटे तक खड़ी रही। इससे ट्रेनों में सवार रेल यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। दादर से चलकर गोरखपुर जा रही 15017 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस इंदारा-भटनी रेलखंड के सलेमपुर और लार रोड रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। बताया जाता है कि इसी बीच रेलगाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया। ट्रेन के लोको पायलट ने गड़बड़ी दूर करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद चालक दल ने मामले से कंट्रोल रुम और रेल अधिकारियों को अवगत कराया। सिंगल लाइन रुट होने के चलते इस रेलखंड से...