धनबाद, मई 29 -- धनबाद, रविकांत झा फर्जी आधार कार्ड बना कर आम भारतीयों की तरह देश में रह रहे घुसपैठियों के विरुद्ध रेलवे अभियान चलाएगा। आरपीएफ अब ट्रेनों में यात्रा करनेवाले और रेलवे की आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम कर रहे ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान करेगा। ऐसे संदिग्धों को रेल पुलिस और स्थानीय थानों के सुपुर्द किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालय को यह आदेश दिया है। रेलवे बोर्ड ने मोबाइल एप एम आधार एप्लिकेशन के जरिए आधार कार्ड का सत्यापन करने का आदेश दिया है। पूर्व मध्य रेलवे जोनल मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर धनबाद मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अनुराग मीणा ने सभी आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टरों को इस संबंध में पत्र लिखा है। सीनियर कमांडेंट ने पत्र में बताया है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि भारत में अनधिकृत रूप से रह रहे व्यक्ति...