भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ट्रेन और स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी प्रकार की अनहोनी घटना को रोकने को लेकर सभी तंत्र को सक्रिय किया गया है। एडीजी (रेलवे) इसको लेकर भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। उन्होंने गोरखपुर और हाजीपुर के आरपीएफ के आईजी से समन्वय बनाने को कहा है। सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी जरूरत हो, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो वहां लोकल पुलिस मदद करे। स्पेशल ब्रांच को सूचना एकत्रित करने को कहा गया रेलवे की एडीजी ने भीड़ को लेकर किसी प्रकार सूचना एकत्रित करने को लेकर स्पेशल ब्रांच के अधिकारी को लिखा है। रात में आयोजित होने वाले वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सभी जगहों से ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या और स्टेशन परिसर में भीड़ से संबंधित जानकारी साझा करने को कहा गया है...