धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गंगा दामोदर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हाथ फिसलने से ट्रेन और पटरी के बीच गिरी एक महिला की आरपीएफ ने जान बचाई। बुधवार की रात गंगा दामोदर एक्सप्रेस की खाली रेक करीब 10.50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आ रही थी। महिला चलती ट्रेन का हैंडल पकड़ कर बोगी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान उनका हाथ फिसला और कोच का हैंडल छूट गया। इसके बाद वह ट्रेन और पटरी के बीच आ गईं। महिला ने शोर मचाया तो ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आभाष चंद्र सिंह दौड़े और महिला को पकड़ कर एक झटके में पटरी से सुरक्षित बाहर निकाला। थोड़ी भी देर होती तो अनहोनी हो सकती थी। सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ भीड़ नियंत्रण के लिए लाउड हेलर एवं सुरक्षा उपकरणों के साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। ट्रेन रुकने पर महिला को सामान्य बोगी म...