आगरा, मई 10 -- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने शनिवार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह के लिए 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया है। ये पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रथम मेट्रो यात्रा कराने वाली ट्रेन ऑपरेटर मोना सिंह को मिला है। इसके साथ ही आगरा मेट्रो में तैनात खंड अभियंता (सिविल) भी सम्मानित हुए हैं। बता दें कि आगरा मेट्रो में तैनात तीन मेट्रो कर्मियों को सम्मानित किया गया है। जनवरी-2025 माह के लिए मोना चौधरी (एससी/टीओ) को एंप्लॉय ऑफ द मंथ चुना गया। उन्होंने सीएमआरएस निरीक्षण व मुख्यमंत्री की यात्रा जैसे प्रमुख आयोजनों का सफल संचालन किया था। दिसंबर 2024 व फरवरी 2025 के लिए मनवीर सिंह संचालन एवं प्रबंधन/सिविल विभाग, ग्रेड-II और प्रीति मेंटे...