भदोही, जनवरी 24 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन सरायकंसराय के पश्िचिमी क्षोर पर शुक्रवार को एक ट्रेन इंजन के सामने लेटकर युवक ने ओवरब्रिज बनवाने की मांग की। मामला संज्ञान में आते ही आरपीएफ और जीआरपी के लोग पहुंचे और युवक को समझाकर शांत करा दिए। क्षेत्रीय जनता का कहना रहा कि ओवरब्रिज का निर्माण इस स्थान पर करा दी जाए तो ग्रामीणों की करीब बीस से 25 किलोमीटर लंबी दूरी खत्म हो जाएगी। बताया जाता है कि पूर्व की लोकसभा चुनाव में ओवरब्रिज बनवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने वोट देने से इनकार कर दिया था। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारी स्थल पर पहुंचकर ग्रााीणों से ओवरब्रिज बनवाने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत करा दिए थे। हालांकि सांसद बनने के बाद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने पूर्व में सदन में ओवरब्रिज की मांग उ...