गोरखपुर, जुलाई 1 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बेलौहा गांव के सामने लखनऊ से गोरखपुर आ रही गोमती एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर करीब सात बजे 50 वर्षीय व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक के बगल में साइकिल खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 बेलौहा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे 50 वर्षीय व्यक्ति साइकिल से दातून लेकर आया और साइकिल रेलवे ट्रैक के बगल में खड़ी कर लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पीपीगंज गौरव तिवारी शव की पह...