गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ट्रैफिक विभाग के डायवर्जन लागू करने के साथ शुक्रवार से अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) हुमायूंपुर तिराहा से जगेश्वर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ थाने तक ट्रेन्चलेस विधि से सीवर लाइन डालने का काम शुरू हो गया। जल निगम की टीम ने गोरखनाथ थाने से जगेसर पासी चौक जाने वाली अंसारी रोड पर वजीराबाद मोड़ और बागवाली मस्जिद के पास जेसीबी से तकरीबन 6 मीटर गढ्ढा खोदने का काम शुरू हुआ। इसी के साथ डायवर्जन मार्ग पर मार्गदर्शक पट्टिकाएं लगा दी गई हैं। दूसरी ओर सीवर लाइन डालने से क्षतिग्रस्त डायवर्जन मार्ग की जीएसबी डाल कर मरम्मत का काम भी जोरों पर है। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता पंकज कुमार और स्थानीय पार्षद स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने खुदाई के काम का निरीक्षण किया। काम कर रहे श्रमि...