लखनऊ, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन मना कर लौटने वालों की ट्रेनों में तो भीड़ रही, बसों में स्थिति सामान्य रही। रक्षाबंधन पर जाने के दौरान बसों में चढ़ने के लिए यात्रियों का धक्कामुक्की तक करनी पड़ी थी। रविवार को शहर के बस अड्डों से यात्री आराम से बस पकड़ते नजर आए। लिच्छवी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे यात्री सत्यम ने रेलवे और डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि एस-4 बोगी जनरल यात्रियों से भरी पड़ी है। रिजर्वेशन वाले भी अपनी सीट पर ठीक से बैठ नहीं पा रहे हैं। कहा कि टिकट चेक करने वाले भी इस भीड़ के कारण नहीं आ रहे हैं। ऐसे में रिवर्जेशन वाली सीट पर बैठे यात्री उठने को तैयार नहीं हो रहे हैं। चंडीगढ़ जा रहे विश्वास ने भी बोगियों में जनरल यात्रियों की भीड़ को लेकर शिकायत की है। कहा कि ट्रेन चले चार घंटा हो गए हैं, लेकिन बोगी में न तो टीटीई ही आया है और...