जमशेदपुर, मार्च 30 -- टाटानगर की ट्रेनों से स्लीपर एवं जनरल कोच हटाकर रेलवे थर्ड एसी कोच बढ़ा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश से एक माह में टाटानगर स्टेशन से विभिन्न मार्ग की चार ट्रेनों से स्लीपर कोच कम करके थर्ड एसी कोच लगाए गए हैं। इससे बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा समेत दक्षिण भारत मार्ग के यात्रियों को सीट की दिक्कत हो रही है।टाटानगर से बेंगलुरु, अमृतसर और एर्नाकुलम एक्सप्रेस से स्लीपर कोच कम हुए हैं। दरअसल, स्लीपर कोच का किराया थर्ड एसी की अपेक्षा कम है, जबकि सीट की संख्या बराबर है। रेलवे राजस्व बढ़ाने के लिए स्लीपर के बदले थर्ड एसी कोच बढ़ा रहा है। इससे मध्यम दर्जे के परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। गर्मी छुट्टी और पूजा सीजन में बढ़ेगी परेशानी सर्वधर्म सद्भावना समिति के ज्योति मिश्रा और सूरज सिंह के अनुसार, स्लीपर कोच कम ह...