कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में कटिहार मद्य निषेध टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके पास से कुल 82.145 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। मद्य निषेध टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिए कटिहार होकर विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध यात्रियों की तलाशी ली गई, जिसमें शराब की खेप बरामद हुई। मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उत्...