मुंगेर, सितम्बर 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पर्व-त्योहार शुरू होते ही जहां ट्रेनों में ठसाठस भीड़ शुरू हो गयी है, वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड से नित्यदिन ट्रेनों से शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में कामयाब हो रहा है। खासकर, जमालपुर आने वाली पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों से रोज युवक अपने पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाए पुलिस की नजर से बच निकलते हैं। ट्रेन आने की सूचना पर एक भी जीआरपी और आरपीएफ पुलिस गश्ती करते नहीं नजर आते हैं। और ना ही पिट्ठू बैग टांगे युवा यात्रियों को रोकटोक करते हैं। ऐसे शराब तस्कर स्टेशन की चोर दरवाजे से बचकर निकलने में कामयाब हो रहे हैं। रविवार को भी कुछ ऐसे ही युवक अपनी पीठ पर पिट्ठू बैग लेकर दो मंजिला कॉमर्शिलय इमारत के समीप से निकलते देखे गए। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ यात्रियों ने बताया कि उनके बैग में बेशक, शराब क...