अमरोहा, मई 26 -- ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया है। उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपी बिहार राज्य का रहने वाला है। बिहार राज्य के जनपद पूर्णिया के थाना बनमनकी क्षेत्र के गांव हरमुढ़ी निवासी अंकुश कुमार को शनिवार की रात गश्त के दौरान स्टेशन रोड से हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किए। पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार अंकुश ट्रेन में बीड़ी, तंबाकू आदि बेचता है। वह मौका देखकर यात्रियों के मोबााइल व अन्य सामान भी चोरी कर लेता है। कस्बा चौकी इंचार्ज अतवीर चौहान की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी का चालान किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने आरोपी से चोरी के तीन मोबाइल बरामद होने की बात कही।

हिंदी...