कानपुर, दिसम्बर 19 -- रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेनों से बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर को शुक्रवार को आरपीएफ ने बैटरी चुराते पकड़ लिया। पूछताछ करने पर बैटरी खरीदने वाला भी पकड़ा गया है। उनके कब्जे से चोरी हुईं चार बैटरियां भी मिली हैं। आरोपी कोच में लगने वाली इमरजेंसी लाइट की 27 सौ रुपये कीमत की बैटरी सात से आठ सौ रुपये में बेचता था। पिछले कुछ दिनों से रैक से इमरजेंसी लाइटें और बैटरियां चोरी हो रही थीं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि डिटेक्टिव विंग के एएसआई जय प्रकाश पाठक फोर्स के साथ गुरुवार रात चंदारी यार्ड में खड़े रैक में एक व्यक्ति को अंदर घुसते देखा। उसके पास बढ़े तो वह कूदकर भागने लगा। पकड़ने पर उसके पास से चार इमरजेंसी लाइटें और बैटरियां मिलीं। सुजातगंज का 37 वर्षीय फहीम उर्फ पप्पू के तौर पर उसकी पहचा...