बगहा, नवम्बर 13 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता रेल यात्रियों तथा परिक्षेत्र की समुचित सुरक्षा और ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। समय समय पर इसमें नरकटियागंज में स्थित एसएसबी की 44 वीं बटालियन का भी सहयोग लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद रेल प्रशासन अलर्ट मोड में है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने ने बताया कि सभी ट्रेनों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। बताया जाता है कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष चौकसी बरती जा रही है। दरअसल, रेल को सॉफ्ट टारगेट माना जाता है। इसको लेकर वरीय अधिकारियों से नियमित निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। इन निर्देशों का पालन करने के लिए रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान नियमित गस्त लगा रहे हैं। ...