नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले 31 प्रतिशत यात्रियों ने बेडरोल (चादर, तौलिया, तकिया और कंबल) को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। एक साल में गंदे और फटे बेडरोल तथा बिना धुले कंबल की कुल 26,144 शिकायतें दर्ज की गईं, जो यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में बड़ी खामी को दर्शाती हैं। ऑडिट में यह भी पता चला है कि जिन जोनल रेलवे में फीडबैक प्रणाली लागू है, वहां शिकायतें केवल 5-10 प्रतिशत हैं। नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) की ताजा ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि मार्च 2023 में कुल 106 ट्रेनों के एसी-1, 2 और 3 क्लास के 1,309 यात्रियों से बेडरोल के संबंध में फीडबैक लिया गया। इसमें 21 प्रतिशत यात्रियों (271) ने बेडरोल पुराना, गंदा या फटा होने की शिकायत की। वहीं, 31 प्रतिशत या...