साहिबगंज, मार्च 5 -- साहिबगंज। शहर के कॉलेज रोड के जितेंद्र गुप्ता की मां इस बात को लेकर परेशान हैं कि इसबार होली में बेटा घर आ पाएगा या नहीं । होली में अब महज नौ दिन बचे हैं। लेकिन जितेंद्र को अबतक ट्रेन का टिकट कनर्फम नहीं हुआ है। वह नोयडा में एक कम्पनी में नौकरी करता है। जितेंद्र की तरह ही साहिबगंज व आसपास के इलाके में रहने वाले दर्जनों लोग दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। होली मनाने घर आना चाहता है,लेकिन ट्रेन में सीट फुल है। अब उनके पास एक ही विकल्प है प्रीमियम तत्काल टिकट। लेकिन इस टिकट का किराया लगभग हवाई जहाज जैसा महंगा है। जैसे-जैसे ट्रेन का समय पास आता है,टिकट का किराया भी बढ़ता जाता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से साहिबगंज वापसी के लिए स्लीपर क्ला में 570 रुपये किराया है। प्रीमियम तत्काल में कम से कम 1710 रुपये लगेगा। तत्काल में...