गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों पर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड जाने वाले गुरुग्राम के लाखों प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने और अत्यधिक भीड़ के कारण अब यात्री निजी डबल डेकर बसों का सहारा ले रहे हैं, जिसका फायदा उठाते हुए बस संचालकों ने किराए में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई मांग के चलते बसों में भी टिकट Rs.200 से 400 तक महंगी मिल रही है। गुरुग्राम में राजीव चौक, इफको चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-12, उद्योग विहार, खांडसा मंडी सहित कई स्थानों से दूसरे प्रदेशों के लिए निजी डबल डेकर बसों का संचालन किया जाता है। यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए, निजी बस चालकों ने किराए में दस फीसदी की बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है। ...