लखनऊ, अक्टूबर 1 -- त्योहारी सीजन में कई ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता का दावा रेलवे प्रशासन कर रहा है। इसके उलट उन ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। यात्री जब आईआरसीटीसी के ऐप पर टिकट बुक करवाने जा रहे हैं तो वेटिंग देख कर मायूस हो रहे हैं। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी स्पेशल की थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में सात अक्तूबर को 16 आरएसी चल रहा है, जबकि रेलवे का दावा है कि इसमें 12 सीटें खाली हैं। थर्ड एसी में 14 खाली सीटों का दावा है, जबिक आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग ऐप पर 19 आरएसी चल रहा है। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में सात अक्तूबर को छह वेटिंग चल रही है, लेकिन रेलवे की विज्ञप्ति में 27 सीटें खाली दिखा रहा है। आठ अक्तूबर को दो वेटिंग है, लेकिन दावा 41 सीटें खाली होने का किया जा रहा। फर्स्ट...