प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केस एक: 5.79 लाख के गहने उड़ाये सूरत निवासी राजीव ने प्रयागराज जीआरपी थाने में 5.79 लाख कीमती गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि पिछले महीने बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से सफर के दौरान वह ट्रेन में सो गए। 18 अप्रैल को ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। इस बीच किसी ने उनका गहनों से भरा ट्राली बैग चोरी कर लिया। केस दो: छिवकी स्टेशन पर गायब किया गहने सूरत की शीतल शुक्ला ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से दो मई को छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची। बोगी से सामान निकालने के दौरान कुछ लोग आ गए और उनका सामान जबरदस्ती गैलरी तक ले जाने लगे। इस बीच उन लोगों ने पर्स से सोने के गहने और कीमती सामान गायब कर दिया। केस तीन: ट्रेन में लाइट कटी और गहने गायब मुट्ठीगंज निवासी नितेश केसरवानी परिवार के साथ छिव...