लखनऊ, नवम्बर 20 -- उत्तर रेलवे ने कोहरे के मौसम में सुरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षित एवं अपेक्षाकृत तेज परिचालन के लिए जीपीएस आधारित 980 'फॉग सेफ डिवाइस' की व्यवस्था की गई है, जिन्हें सभी पैसेंजर और मालगाड़ियों में लगाया गया है। फॉग डिवाइस से बढ़ी ट्रेनों की गतिफॉग सेफ डिवाइस के उपयोग से कोहरे के दौरान ट्रेनों की अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 75 किमी प्रति घंटा हो गई है, यानी ट्रेनें अब 25 प्रतिशत अधिक गति से चल सकती हैं। इस आधुनिक डिवाइस से लोको पायलटों को आगामी सिगनल की जानकारी मिलती रहती है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और फॉग सिगनल मैन भेजने की आवश्यकता भी समाप्त हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों (लखनऊ में 315, इज्जतनगर में 250 और वाराणसी में 415) में ये डिवाइस उपलब...