भागलपुर, जुलाई 28 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। ट्रेनों में मोबाइल झपटमारों पर रेलवे ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के जरिये नकेल कसना शुरू किया है। पूर्व रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इस तकनीक के जरिये हाल में चारों डिवीजन में लगातार कामयाबी हासिल की है और पीड़ित यात्रियों को छीनतई या झपटमारी में गंवाए मोबाइल वापस कराया है। हाल में भागलपुर आरपीएफ पोस्ट में भी दो मोबाइल की बरामदगी इस तकनीकी व्यवस्था के जरिये की गई है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दिप्तीमय दत्ता के अनुसार अगर ट्रेन में या स्टेशन पर किसी यात्री की मोबाइल चोरी होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 139 पर या रेल मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करते ही सीईआईआर-प्रशिक्षित आरपीएफ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, शिकायतकर्ता सीईआईआर...