गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 17 लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद हुआ है। इनकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये बताई गई है। जीआरपी प्रभारी नवरत्न गौतम ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की गई। तलाशी में उसके पास से दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि उसने लैपटॉप किसी यात्री के चुराए हैं। आरोपी ने अपना नाम शादाब बताया और वह मेरठ का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर 14 लैपटॉप बरामद किए गए। बरामद लैपटॉप और मोबाइल की कीमत करीब आठ लाख 60 हजार बताई गई है। जीआरपी के मुताबिक, आरोपी पर गाजियाबाद जीआरपी की थाने में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। शाद...