वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में सोने की लॉकेट, चांदी का चेन और पायल, मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं दस हजार रुपए नकदी समेत मेकअप का सामान रखा था। बडोदरा रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घटना क्षेत्र कैंट जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। गुजरात के बडोदरा निवासी रमेश प्रसाद ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के बी-2 कोच में वह पत्नी ममता देवी के साथ यात्रा कर रहे थे। आठ नवम्बर को सुबह 4.10 बजे ट्रेन कैंट स्टेशन से गुजरी तो नींद खुलने के बाद उनकी पत्नी ने देखा कि बैग गायब है। इसी तरह 26 सितम्बर को लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। गाजीपुर निवासी नाहिद जमाल के अनुसार बैग में दो अंगूठी, एक हार, एक नथिया, मंगलसूत्र और मोबाइल फोन भी रखे थे। चार रोडवेज कर्मियों की...