कानपुर, अक्टूबर 27 -- रेलवे का फार्मूला कारगर फिर भी कोच में चढ़ने की जगह नहीं दिल्ली, मुंबई औऱ बिहार जाने वाली ट्रेनें भूसे की तरह भरी रहीं फोटो भी कानपुर,प्रमुख संवाददाता। छठ पूजा और दीवाली बाद वापसी की भीड़ का लोड रविवार को सेंट्रल स्टेशन औऱ गोविंदपुरी में उम्मीद से अधिक रही। जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे और विशेष दस्ते ने नया फंडा अपना स्लीपर से जनरल कोचों के बाहर प्लेटफार्म पर लाइन लगवा एक-एक करके यात्रियों को भेजा तो अफरातफरी व धक्कामुक्की न के बराबर रही। इसके बावजूद दिल्ली,मुंबई और बिहार को जाने वाली ट्रेनों के हर क्लास के कोच भूसे की तरह भरे थे। छठ पर्व से दो माह पहले से ही पूर्वांचल और बिहार रूट पर और दिल्ली, मुंबई की तरफ से आने वाली ट्रेनों में नो-रूम दिखने लगा था। इसके मद्देनजर रेलवे ने 210 नियमिति के साथ ही 40 त्योहार स्पेशल ट्रेनों क...