बरेली, अक्टूबर 23 -- बरेली। भैया दूज की भीड़ के आगे रेलवे की व्यवस्थाएं कम पड़ गईं। तमाम स्पेशल ट्रेनें चलीं। अतिरिक्त कोच भी लगाए गये, इसके बावजूद भी बहनों की मशक्कत भरा सफर करना पड़ा। ट्रेनों में ही नहीं बसों में भी यही हालात थे। चढ़ने और उतरने को मारामारी के हालात थे। लोकल रूट की ट्रेनों और बसों में खूब भीड़ हुईं। रेलवे के अनुसार, भैया दूज पर्व की भीड़ के चलते बुधवार से ही अच्छी खासी भीड़ थी। गुरुवार को यह भीड़ पांच गुनी तक बढ़ गई। इंटरसिटी और आलाहजरत एक्सप्रेस से भी बड़ी संख्या में मुसाफिसरों ने सफर किया। जैसे-जैसे सूरज चढ़ा, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर भीड़ बढ़ती गई। अलीगढ़ पैसेंजर, बरेली-मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर, राज्यरानी, त्रिवेणी एक्सप्रेस, बरेली-पीलीभीत, लालकुआं-कासगंज, बरेली-काशीपुर आदि ट्रेनों में भीड़ के आग...