शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान को लेकर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसके चलते प्लेटफार्म पर पैर रखने को जगह नहीं बची। बरेली से चलकर प्रयागराज को जाने वाली गाड़ी आने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कोच में घुसने लगी। जिससे कुछ देर तक प्लेटफार्म पर भगदड़ मची रही। यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ तथा जीआरपी लगातार निगरानी करती रही। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के चलते सैकड़ों श्रद्धालु नहीं चढ़ पाए, जिस कारण यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ के चलते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के सामान की सुरक्षा के लिए जीआरपी लगातार निगरानी करते हुए जागरूक करती रही। वहीं एसआई रजनीश शुक्ला ने कांस्टेबल आदेश कुमार सहित पूरी फोर्स के साथ ...