पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।दशहरा का त्योहार खत्म होते ही मतदान की चिंता से इतर रोजी-रोटी की तलाश में क्षेत्र से बड़ी तादाद में मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रांतो का रुख करने लगे हैं। इसके कारण बनमनखी रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। खासकर पंजाब जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में भीड़ इस कदर बढ़ी है कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों को ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है। मजदूरों को दूसरे दिन ट्रेन पकड़ने का इंतजार करना पड़ रहा है। बनमनखी रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बज चुका है बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच बड़ी तादाद में मजदूर वोटरों का पलायन कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े कर रहे हैं। मंगलवार की र...