मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- मुरादाबाद। दीपावली के बाद अब छठ पर्व की धूम है। मंगलवार को जहां दीपावली के अगले दिन रोडवेज डिपो में सन्नाटा रहा, बसें खाली दौड़ीं। वहीं रेलवे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। बिहार के प्रमुख पर्व छठ के चलते गाड़ियां पूरी तरह से पैक हैं। अकाल तख्त,काशी समेत अन्य ट्रेनों में भीड़ रही। भीड़ देख आरपीएफ सतर्क हो गया। सुरक्षा के चलते प्लेटफार्म पर पीली रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग करनी पड़ी। रेलगाड़ियों में दीपावली के बाद अब छठ का रश उमड़ पड़ा है। गोरखपुर, बिहार जा रही लंबी दूरी की ट्रेनों के कोचों में पैर रखने की जगह नहीं है। छठ त्योहार की शुरुआत 25 अक्तूबर से शुरु होगी। पर इससे पहले त्योहार मनाने के लिए यात्री पहुंचने लगे हैं। रेल प्रशासन बिहार के त्योहार को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। कई रेगुलर के अलावा फेस्टविल ट...