प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों के आरक्षित कोचों में बढ़ती भीड़ ने गुरुवार को यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंचा दी। कई ट्रेनों में यात्री न सिर्फ अपनी सीटों से वंचित रहे, बल्कि शौचालय तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। भीड़ का आलम यह था कि बच्चों को तीन घंटे तक बाथरूम नहीं ले जाया जा सका। परेशान यात्री एक्स पर रेलवे अफसर और डीआरएम प्रयागराज को मैसेज करके शिकायत की है। ट्रेन नम्बर 22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट के कोच एस-वन में यात्रा कर रहे रमेश प्रजापति ने बताया कि छिवकी स्टेशन पहुंचने के समय उनके बच्चों को टॉयलेट जाना था, लेकिन कोच की गैलरी और शौचालय तक भी लोग खड़े थे। उन्होंने बताया, 'करीब दो घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। यहां तक कि हमारी आरक्षित सीटों पर भी बाहरी लोग बैठ गए थे। बुजुर्गों को भी खड़े रहना पड़ा।

हिंदी...