बरेली, अक्टूबर 15 -- दीपावली पर ट्रेनों में भीड़भाड़ होने लगी है। लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल तो दूर स्लीपर कोच में चढ़ना यात्रियों को मुश्किल हो रहा है। अवध आसाम, राज्यरानी, सियालदाह, हावड़ा आदि ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ थी। भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रेनों में सुरक्षा का अलर्ट जारी कर स्क्वॉड की डयूटी लगा दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है, दिल्ली, फर्रुखाबाद, पंजाब आदि के तमाम उद्योग त्योहार पर बंद हो गए हैं। कंपनियों ने अतिरिक्त काम कर्मचारियों से कराकर छुट्टियां दे दी हैं। इसलिए यूपी, बिहार, झारखंड आदि की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। पश्चिम से पूरब दिशा को जाने वाली सभी ट्रेनों में खूब भीड़ होने लगी है। भीड़भाड़ की वजह से रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ व जीआरपी को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में स्क्...