बरेली, अक्टूबर 27 -- रेलवे ने कोहरा आने से पहले ही फॉग डिवाइस को अनिवार्य कर दिया है। अब कोहरे के अलावा सामान्य मौसम में भी फॉग डिवाइस सिस्टम इंजन में प्रयोग होगा। जिससे लोको पायलट को सिग्नल का संकेत स्पष्ट रूप से मिलता रहेगा। लोको पायलट फॉग डिवाइस सिस्टम लेकर साथ में जाते हैं। रेलवे के अनुसार पहले अक्तूबर-नवंबर से सभी ट्रेनों में फॉग डिवाइस का प्रयोग किया जाता था। इंडियन रेलवे में कई ऐसी जगह ट्रैक हैं, जहां-झाड़ियों और तीव्र मोड़ से सिग्नल देखने में लोको पायलट को दिक्कत होती थी। इसलिए रेलवे बोर्ड ने फॉग डिवाइस को हर मौसम में लगाना अनिवार्य कर दिया है। डिवाइस 300 मीटर पहले से ही सिग्नल ग्रीन, रेड, एलो होने की जानकारी देती है। जब लोको पायलट की ड्यूटी ट्रेन में लगती है तो उसे फॉग डिवाइस लोको लॉबी से दी जाती है। बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, हरद...